स्पेन के पैंपलोना शहर में आयोजित होने वाले बुल-रन फेस्टिवल का पेटा कार्यकर्ताओं ने खूब विरोध किया। ये कार्यकर्ता उस स्टेडियम में घुस गए जहां इस फेस्टिवल का एक हिस्सा मनाया जाता है। इसके अलावा पेटा के कई कार्यकर्ता अर्धनग्न हालत में जमीन पर पड़ गए ताकि आयोजकों को इस बात का ध्यान दिला सकें कि इस फेस्टिवल में सांडों के साथ कितना दुर्व्यवहार किया जाता है। 9 दिनों तक चलने वाले सैन फर्मिन फेस्टिवल में सांडों को भीड़ के पीछे दौड़ाया जाता है। पेटा कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे लोगों के साथ साथ सांडों को भी चोटें आती हैं। हालांकि, सैन फर्मिन फेस्टिवल में दुनियाभर से लाखों लोग हिस्सा लेते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment