अमेरिका के Isaac Richards की 'खोज' कुछ तेलुगू बोलने वाले लोगों ने मोंटाना की आइसक्रीम शॉप पर की थी. दिलचस्प बातचीत का वीडियो हैदराबाद के गणेश केसना द्वारा इंटरनेट पर पोस्ट किया गया था और 9 जुलाई से इसे 2.16 लाख से अधिक बार देखा गया. इसके बाद इसाक ने एक और विडियो जारी कर बताया की वह अमेरिका से हैं न की न्यूजीलैंड से और वे कुछ साल पहले आंध्रप्रदेश गए थे. वह 2016-17 से एक वर्ष के लिए और 2017-18 से विजयवाड़ा में विशाखापत्तनम में रहे, वह अब आइसक्रीम बेचते हैं.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment