11 जुलाई को पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने मध्यस्थता पैनल को 8 जुलाई तक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। पैनल को राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का निपटारा करने के लिए बनाया गया है. कोर्ट ने मध्यस्थता पैनल को 25 जुलाई तक विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मध्यस्थता पैनल को भंग करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'हमने मध्यस्थता पैनल गठित किया है। हमें रिपोर्ट का इंतजार करना होगा। मध्यस्थों को इस पर रिपोर्ट पेश करने दीजिए।' तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का नेतृत्व सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एफ.एम.आई. कर रहे हैं । SC ने कहा कि अगर मध्यस्थता काम नहीं कर पाती , तो मामले की सुनवाई 25 जुलाई से दिन-प्रतिदिन के आधार पर की जाएगी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment