विरार के नवापुर बीच पर बालू में कार के चक्के धंस जाने से कार फंस गई। कार चला रहा युवक और साथ में बैठा उसका दोस्त दोनों वक्त रहते कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, क्योंकि दोनों के बाहर निकलते ही लहरों ने कार को घेर लिया। हाई टाइड के कारण कार पानी में लगभग आधा डूब गया। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर से खींच कर कार को पानी से बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment