कर्नाटक के उडुपी ज़िले में सूखे से परेशान गांव वालों ने मेढक की शादी का आयोजन किया। यहां के लोगों की मान्यता है कि मेढक की शादी कराने से इंद्र देवता खुश होंगे और यहां पर समय से बारिश होगी। यह इलाका गर्मी और सूखा झेल रहा है। यहां तक कि लोगों को पानी न होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो गांवों में मेढक की शादी कराई गई जिसका आयोजन उडुपी सिटिज़न फोरम ने किया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment