फ्लैट्स की डिलिवरी को लेकर हो रही देरी के खिलाफ निवेशकों बिल्डर राजेश गोयल के पंजाबी बाग स्थित घर पर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि इनके फ्लैट्स को जल्द इन्हें दिया जाए। हालांकि ऐसा होने निकट भविष्य में संभव नहीं लग रहा क्योंकि बिल्डर ने अभी तक साइट पर काम ही शुरू नहीं किया है। यूपी -रेरा के सर्वे के अनुसार 21,000 फ्लैट्स नोएडा में 3-7 साल पीछे चल रहे हैं। यूपी -रेरा ने नोएडा के बिल्डरों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया है। लेकिन कई बिल्डर्स ऐसे हैं जो पूंजी की कमी के कारण काम शुरू नहीं कर पा रहे हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment