BJP और NDA के संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा की वह और उनकी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मोदी ने कहा, 'अगर पिछले 5 साल का कार्यकाल देखें, इसके लिए हमें किसी और को दोष देने की जरूरत नहीं है लेकिन एक छोटी सी जल्दबाजी इतनी बड़ी तपस्या को, इतने बड़े पुरुषार्थ को डीरेल करने के लिए ताकत रखता है। पिछला जो कार्यकाल रहा, हम चर्चा में इसलिए नहीं रहे कि कुछ गलत किया, न ही कोई ऐसा सरकार के प्रति, मिनिस्टर के प्रति तूफान खड़ा हुआ... लेकिन मसाला दिया किसी ने तो हमने दिया। जो बड़बोलापन है ...और वो टीवी के वो डंडे में पता नहीं क्या ताकत होती है कि खोल देता है मुंह तुरंत, कुछ भी बोल देता है... और बोल देते हैं तो 24-48 घंटे तक उनकी दुकानदारी चलती है और हमारी परेशानी बढ़ती है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment