तल्लपाका अन्नामाचार्य के 116वें जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में पंचामृत अभिषेक किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कीर्तन और भजन गाया। इस समारोह को श्री वेंकट अन्नमाचार्य ट्रस्ट ने आयोजित किया। तल्लपाका अन्नामाचार्य 15वीं सदी के संत थे और यह उन शुरुआती संगीतकारों में से थे जिन्होंने संकीर्तन की शुरुआत की। संकीर्तन भगवान वेंकटेश्वर के सम्मान में गाया जाता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment