जयपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ग्लोबल आतंकवादी घोषित किए जाने को NDA सरकार की बड़ी सफलता बताया। PM मोदी ने कहा, 'यह तो सिर्फ शुरुआत है। आगे-आगे देखिए क्या होता है। जब यह काम चल रहा था तब 'नामदार' ट्वीट करके खुश होते थे। मोदी का मजाक उड़ाते थे लेकिन आज इतने दिनों बाद मैं मजाक उड़ाने वालों से कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है बल्कि हिंदुस्तान की सफलता है। आज हर भारतीय के लिए गर्व का दिन है। आज देश में जो उत्साह का माहौल बना है, मेरी प्रार्थना है कि इस माहौल में कोई राजनीतिक दल मिलावट न करे।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment