बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'फोनी' बेहद खतरनाक हुआ, ओडिशा के तट पर गोपालपुर और चांदबली के बीच से गुजरने की आशंका। उस समय इसकी अधिकतम रफ्तार 175 से 185 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास होगी जो 205 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ओडिशा में अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेजों में 2 मई तक छुट्टी का ऐलान, भारतीय मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए 'येलो वॉर्निंग' जारी की। मौसम विभाग के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि फिलहाल चक्रवात 'फोनी' पुरी (ओडिशा) के 760 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और विशाखापत्तनम (आंध्रप्रदेश) के 560 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व तथा त्रिणकोमली के 660 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व (श्रीलंका) में है। 'फोनी' के भारतीय पूर्वी तट की ओर बढ़ने पर नौसेना और तटरक्षक बल के जहाज तथा हेलिकॉप्टर, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की राहत टीमों को महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है जबकि सेना और वायु सेना की टुकड़ियों को तैयार रखा गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment