लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे घमासान में अब एक नया ट्विस्ट आ गया है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को याद करते हुए लिखा, 'मेरा वह हिम्मत है, मेरा वह सहारा है, भाई मेरा, मुझे मेरी जान से भी प्यारा है। मुझ पर आती है मुसीबत तो वह संभाल लेता है, पीछे हटने का न भाई नाम लेता है। खुश रहूं सदा मैं और मेरा परिवार सारा, इसी सोच के साथ वह हर काम अंजाम देता है।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment