भारत के सबसे बड़े लोकतांत्रिक त्योहार अब खत्म होने के कगार पर पहुंच रहा है ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं से मिलने और उन्हें लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंकते हुए विभिन्न राज्यों में उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। विवादों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के बांकुरा और पुरुलिया में दो चुनावी रैलियां करने वाले हैं। मोदी राज्य में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जा रहे हैं। ममता के राज्य में मोदी एक बार फिर बड़ी लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित ने हाल ही में आरोप लगाया की ममता बनर्जी बंगाल में पीएम की रैली रद्द करना चाहती हैं। बता दें, कि चुनावी रैलियों की अनुमति चुनाव आयोग से मिलती है। चुनाव आयोग ने इस आरोपों पर टिप्पणी नहीं की है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment