सूरत में कोचिंग सेंटर में लगी आग के बाद दिल्ली एनसीआर के कोचिंग संस्थानों में फायर विभाग द्वारा की गई जांच में अनियमितताएं पाई गई हैं। जांच में पाया गया है कि ऐसे सैकड़ों संस्थान हैं जहं पर आग बुझाने के उपकरण या उपाय नहीं किये गए हैं। गाज़ियाबाद, दिल्ली के मुखर्जीनगर, राजेंद्र नगर और जीटीबी नगर में इन कोचिंग सेंटर्स में स्थिति खराब है। आग लगने पर स्थिति भयावह हो सकती है। ये सभी शिक्षण संस्थान पचली गलियों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हैं और अग बुझाने के उपकरण न होने से खतरनाक हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment