1984 के सिख दंगों पर दिए गए बयान को लेकर चारों तरफ से हमला झेल रहे सैं पित्रोदा ने माफी मांग ली है। हालांकि वह पहले अड़े हुए थे कि माफी नहीं मांगेंगे। सिख दंगों पर दिए उनके बयान से कांग्रेस की किरकिरी भी खूब हुई। पित्रोदा ने कहा, 'मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, इसलिए मेरे बयान को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरे कहने का मतलब था कि जो हुआ वो बुरा हुआ, मैं अपने दिमाग में बुरा का अनुवाद नहीं कर सका था।' उन्होंने कहा, 'मुझे दुख है कि मेरा बयान गलत ढंग से पेश किया गया। मैं माफी मांगता हूं।'
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment