भारतीय वायु सीमा में गलत रास्ते से घुसे एक जॉर्जियन विमान को वायुसेना के एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इस विमान को जयपुर में लैंड करने के लिये मजबूर किया। फिलहाल प्लेन के पाइलट से पूछताछ की जा रही है कि उसने निर्धारित रास्ता छोड़कर प्लेन को गलत रास्ते पर क्यों उड़ाया। इसे सुखोई-30एमकेआई के 2 विमानों ने घेरा और जयपुर में उतारा।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment