वॉट्सऐप ने यूजर्स को फौरन अपने ऐप को अपडेट करने का आग्रह किया है। ये आग्रह वॉट्सऐप पर आई एक गड़बड़ी के चलते किया गया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूजर्स को केवल एक वॉट्सऐप कॉल करके उनके फोन के कैमरा और माइक तक को हैक किया जा सकता था और यूजर्स के ईमेल से लेकर मेसेज और लोकेशन डेटा तक पता लगाए जा सकते थे। वॉट्सऐप ने इस गड़बड़ी को फिक्स कर दिया है, लेकिन इस ख़तरे से बचने के लिए यूजर्स को अपना ऐप अपडेट करना होगा।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment