21वीं सदी के सबसे जालिम तानाशाह Saddam Hussein का जन्म 28 अप्रैल 1937 में तिकरित में हुआ था। सद्दाम का पूरा नाम सद्दाम हुसैन अब्द-अल-मजीद अल-टिकरी था । 1957 में 20 वर्ष की उम्र में Saddam Hussein अरब बथ पार्टी के साथ काम करने लगे थे। सद्दाम हुसैन पार्टी में सक्रिय होने के कारण पार्टी के आन्दोलन में लगातार सक्रिय था । सद्दाम हुसैन इराक के पाँचवा राष्ट्रपति थे जिसने ईराक पर लगभग 30 सालो तक राज किया। सत्ता पर काबिज होने के बाद सद्दाम ने कई लोगों को मौत के घाट उतरवाया। 13 दिसम्बर 2003 को Saddam Hussein को अमेरिकी सैनिको ने पकड़ा जिसके बाद 30 दिसंबर 2006 को Saddam Hussein को फांसी दे दी गई ।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment