बिहार के मिथिला-कोसी-सीमांचल क्षेत्र में ज्यादातर मर्द काम के लिए दूसरे राज्यों या बड़े शहरों में पलायन कर जाते हैं। ऐसे में यहां खेती की जिम्मेदारी महिलाओं के कंधों पर ही होती है। खेती से होने वाली आमदनी और मर्दों द्वारा भेजे गए पैसों से महिलाएं बड़ी मुश्किल से घर चला पाती हैं। वहीं कुछ मर्द मर्द वोटर चुनाव के लिए गांव लौटते हैं, लेकिन कई अन्य वोट नहीं दे पाते। पलायन करने को मजबूर लोगों का कहना है कि रोजगार के अभाव में उन्हें राज्य छोड़ना पड़ता है। वे कहते हैं कि उन्हें इस बात का दुख है कि राजनेताओं ने कभी भी बिहार में उद्योग-धंधे स्थापित करने का प्रयास नहीं किया, जिस कारण इन लोगों को अपना जीवन अपने गांव से दूर बिताना पड़ता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment