दिल्ली के आनंद विहार इलाके में रेशमा परवीन नाम की महिला दिन में मेड का काम करती थी और रात में हुलिया बदल छपटमारीडीसीपी (नॉर्थ-ईस्ट) अतुल कुमार ठाकुर ने कहा कि पुलिस परवीन और उसके साथी गुड्डू के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही हैपांच महीने पहले, वह अपने परिवार के साथ पुरानी सीमापुरी की झुग्गियों में चली गई थी जहाँ उसकी मुलाकात करावल नगर निवासी गुड्डू से हुई थी।पूछताछ में पता चला कि गुड्डू पहले भी स्नैचिंग और चोरी की कुछ घटनाओं में शामिल था परवीन के घटनाओं का सिलसिला सोमवार को खत्म हुआ जब जीटीबी इलाके में स्नैचिंग की उसकी कोशिश नाकामयाब हो गई और लोगों की भीड़ के बीच पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया . पुलिस ने गुड्डु को पीछा कर पकड़ा .
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment