नीरव मोदी मामले की जांच कर रहे अधिकारी का तबादला किये जाने के कारण सरकार ने मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के विशेष निदेशक विनीत अग्रवाल को हटा दिया है। वह अधिकारी भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी और विजय माल्या मामले की जांच कर रहे थे। अग्रवाल का कार्यकाल तीन साल कम किया गया है और महाराष्ट्र काडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से गृह राज्य भेज दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति से मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को आदेश जारी किया। उसके बाद ईडी ने अग्रवाल को विशेष निदेशक पद से कार्य मुक्त करने का आदेश जारी किया। मुंबई में ईडी का विशेष निदेशक एजेंसी के पश्चिमी क्षेत्र का प्रमुख होता है और महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर नियंत्रण होता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment