महाराष्ट्र के दत्तावाड़ी में दिन-ब-दिन जल संकट गहराता जा रहा है. हालात ये हैं कि जल्द ही इलाके के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस सकते हैं. दरअसल वेना बांध में पानी लगभग खत्म होने के कागार पर पहुंच चुका है जहां से इलाके को पानी मिलता था लिहाजा नागपुर के दत्तावाड़ी में जल संकट पैदा हो गया है. बता दें कि दत्तावाड़ी, इतिहास में अब के सबसे बुरे जल संकट का सामना कर रहा है. यहां 15 दिन में एक बार भेजा जाता है पानी का टैंकर, बर्तनों में भी पानी रखने को मजबूर हैं निवासी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment