लोकसभा चुनाव आने वाले फेज के लिए Aam Aadmi Party 25 अप्रैल को पार्टी का घोषणा पत्र जारी करेगी . घोषणापत्र दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग पर केंद्रित होगा- यह मुद्दा आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव में मुख्य मुद्दा है . इसके अलावा घोषणा पत्र में दो लाख नौकरियों के सृजन का वादा, दिल्ली को सीलिंग से मुक्त बनाना, दिल्ली सरकार में स्थानीय लोगों के लिए 85% नौकरियों का रिजरवेशन देना और तीन साल के भीतर शहर के हर परिवार को घर देना होगाघोषणा पत्र के जरिए पार्टी लोगों के लिए काम करने में सामने आई कठिनाइयों और दिल्ली के पूर्ण राज्य बनने के बाद होने वाले बदलाव की भी बात जारी करेगी .
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment