राफेल लड़ाकू विमान सौदा विवाद केंद्र सरकार के लिये ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के एक गांव के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है। विवाद के कारण इस गांव को मजाक का पात्र बनना पड़ रहा है। दरअसल छत्तीसगढ़ के महासमुंद निर्वाचन क्षेत्र में एक छोटा सा गांव है, जिसका नाम ‘राफेल’ है। इस गांव में करीब 2000 परिवार रहते हैं। गांव में रहने वाले 83 वर्षीय धर्म सिंह ने कहा, ‘अन्य गांवों के लोग हमारा मजाक उड़ाते हैं। वे कहते हैं कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो हमारी जांच होगी। हम गांव का नाम बदलने का अनुरोध लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय भी गए थे, लेकिन हम उनसे मिल नहीं सके।’ उन्होंने कहा, ‘राफेल विवाद के कारण यह नाम केवल नकारात्मक ध्यान आकर्षित करता है, लेकिन हमारे गांव की कोई परवाह नहीं करता। राज्य के बाहर तो अधिकतर लोगों को गांव के बारे में पता भी नहीं है।’
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment