राप्ती नदी की धारा मोड़ने की योजना के खिलाफ ग्रामीणों ने कमर कस ली है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने नदी की धारा में खड़े होकर जल सत्याग्रह करने का संदेश देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। बाढ़ की विभीषिका से बचाने के लिए राप्ती, सरयू और गोर्रा नदियों की धारा को मोडऩे का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। बेलीपार क्षेत्र के कुशवासी इलाके में अईमा, करजहीं, कतरारी, नवापार समेत आधा दर्जन गांव के लोगों ने राप्ती की धारा मोडऩे को औचित्यहीन बताते हुए इसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment