लगभग 50 साल पहले जब मानव ने चांद पर कदम रखा था वे वहां से काफी अहम वैज्ञानिक जानकारी, वहां के पत्थर और मिट्टी लाए थे।लेकिन वे काफी चीजें वहां छोड़कर भी आए थे, नील आर्म्सट्रॉन्ग के फुट प्रिंट, अमेरिकन झंडा और मानव अपशिष्ट के करीब 96 बैग।अब वैज्ञानिक चांद पर वापस जाकर मानव अपशिष्ट को वापस लाना चाहते हैं, ताकि वहां जीवन की खोज को आगे बढ़ाया जा सके।कुल 12 अंतरिक्ष यात्री चांद की सतह पर पहुंचे थे और 96 बैग वहां छोड़कर आए थे, जिसमें उनका मल-मूत्र और अन्य कचरा था।नासा ने उन्हें इस तौर पर भेजा था कि वे अपने अपशिष्ट को स्पेस में छोड़ने की जरूरत न पड़े।इसके लिए नासा ने अपने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खास तरह के कपड़े बनवाए थे, जिसमें डायपर भी था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment