महाराष्ट्र में गिले-शिकवे भुलाकर गठबंधन करने वाली बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में पुरानी गरमाहट फिर देखी जा रही है।2014 में केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के कुछ समय बाद ही दोनों दलों के बीच मतभेद की खबरें आने लगी थीं।हालांकि अमित शाह, सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे ने मिल बैठकर आपसी मतभेद दूर कर एकसाथ आने की घोषणा की।लातूर मे यह रिश्ता आज और मजबूत होता दिखा जब पीएम मोदी और उद्धव एक दूसरे का हाथ पकड़ 28 महीने बाद एक मंच पर आए।दरअसल, आज की तस्वीर ने दोनों दलों के बीच कड़वाहट को भुला रिश्तों में मधुरता को सामने ला दिया है।पीएम मोदी और उद्धव ने केवल मंच पर हाथ पकड़कर साथ आए बल्कि पीएम ने उद्धव के कंधों पर हाथ रखकर बातें कीं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment