कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब परिवारों को प्रतिवर्ष 72,000 रपुये देने के अलावा 22 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया गया है। पार्टी ने साथ ही किसानों द्वारा कर्ज न लौटाने को अपराध की संज्ञा से बाहर निकालने और मनरेगा को 100 से बढ़ाकर 150 दिन करने वा वादा भी किया है। इसके अलावा पार्टी ने कहा है कि 3 साल तक युवाओं को कारोबार करने के लिए किसी से भी अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी। पार्टी का यह भी दावा है कि जीडीपी का 6 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment