तमिलनाडु के मदुरै के एक मंदिर से 1915 में चुराई गई एक मूर्ति बरामद हुई है। 700 साल प्राचीन यह मूर्ति एक पुराने घर में दीवार के अंदर छिपाई गई थी। मदुरै के मेलूर में स्थित मंदिर के पुजारी करुप्पासामी पर मूर्ति चुराने का आरोप लगा था। पुलिस ने रविवार को 1.5 फीट लंबी द्रौपदी अम्मन की मूर्ति को बरामद कर लिया और इसे मंदिर प्रशासन को सौंप दिया गया। करुप्पासामी के पोते मुरुगेसन (60 वर्ष) ने सबसे पहले अपने परिवार का रहस्य उजागर किया था। मूर्ति विभाग के एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि करुप्पासामी ने दूसरे पुजारी से झगड़े की वजह से मूर्ति चुरा ली थी। हालांकि उसी साल (1915) में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी और ब्रिटिश पुलिस ने काफी जांच पड़ताल की लेकिन मामला सुलझ नहीं सका था।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment