समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने शनिवार को कन्नौज लोकसभा सीट से अपना नामांकन भरा है। इससे पहले अखिलेश और डिंपल यादव ने 8 किमी लंबा रोड शो करके अपनी ताकत की नुमाइश भी की। इस रोड शो में उनके साथ जया बच्चन और बीएसपी नेता सतीश चंद्र समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। इससे पहले डिंपल यादव ने ट्वीट करके बताया था कि वह नवरात्र के पहले दिन अपना नामांकन करेंगी। शनिवार की सुबह पूजा करने के बाद वह नामांकन दाखिल करने घर से निकलीं। इस दौरान वह एक स्पेशल बस पर सवार होकर निकलीं। उनके साथ राज्यसभा सांसद जया बच्चन भी मौजूद थीं। मीडिया से बातचीत में डिंपल ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन है, इसलिए इस बार वह बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतने जा रही हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment