दिल्ली में गर्मी के दौरान पानी की मांग बढ़ जाती है ऐसे में पीने के पानी की ज़रूरत को पूरा करने के लिये 20 मिलियन गैलन पानी के उत्पादन की योजना तैयार की गई है। इसके तहत नए बोरवेल, ट्यूबवेल और रिसाइकिलिंग प्लांट से इस अतिरिक्त मांग की आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक वृहद योजना बनाई है और योजना के अनुसार जिन इलाकों में पानी की कमी है वहां पुराने ट्यूबवेल का रिचार्ज किया जाएगा। दिल्ली में पानी की मांग और आपूर्ति में 250 से 300 एमजीडी का अंतर है। पिछले कुछ सालों में कई जगहों पर पानी की कमी से लोगों में झगड़ा हुआ है और हत्याएं भी हुई हैं। दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहानिया ने पानी की कमी को पूरा करने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं। गर्मी से निपटने के लिये अगले तीन महीने तक 4,851 ट्यूबवेल का संचालन जारी रहेगा, कम पानी वाले क्षेत्रों में 489 नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे। रीसाइकिलिंग प्लांट से भी पानी की आपूर्ति करने में काफी मदद मिलेगी। ओखला प्लांट में डीजेबी 20 एमजीडी पानी के उत्पादन का लक्ष्य रखा है, जिसे चंद्रवाल रीसाइकिलिंग प्लांट से पानी मिलेगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment