पूर्वी उत्तर प्रदेश की इंचार्ज और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने तीन दिन के यूपी के दौरे पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने फैजाबाद और अयोध्या में लोगों से बात की. अपने दौरे के दौरान प्रियंका को SPG अधिकारी को फटकारते हुए कैमरे में कैद किया गया. दरअसल एक गांव में लोगों का अभिवादन स्वीकर करते हुए प्रियंका के सुरक्षा अधिकारी उनकी गाड़ी को घेरे लोगों को धक्का देकर हटा रहे थे कि इतने में गुस्से में तिलमिलाईं प्रियंका ने गाड़ी का फ्रंट ग्लास पर हाथ मारकर गाड़ी रुकवाई और एसपीजी ऑफिसर को फटकारा. कथित रूप से इस धक्का मुक्की में एक शख्स को चोट भी आई. इसके बाद प्रियंका ने एक स्कूल में छात्रों से बात की...साथ ही राजनीति में उतर चुकी किन्नर गुलशन बिंदु ने प्रियंका को एक सभा में आशिर्वाद दिया.
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment