देश में चुनावी माहौल गर्म है और फिल्मी सितारों का चुनाव प्रचार के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे राजनीति में शामिल भी हो रहे हैं। कई ऐसे हैं जो चुनाव भी लड़ रहे हैं। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं और भारी अंतर से जीते भी थे। अमिताभ की लोकप्रियता उस दौर में ऐसी थी कि उनकी एक झलक देखने के लिए रैलियों में दूर-दराज से इलाकों से लोग आते थे। लेकिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह उन्हें नहीं पहचानते थे। कहा जाता है कि अमिताभ उनसे मिलने के लिए तौलिए से मुंह ढककर जाया करते थे। वीपी सिंह पर लिखी किताब 'मंजिल से ज्यादा सफर' में दर्ज है कि फिल्मों से लगाव न होने के कारण ‘राजा’ अमिताभ को पहचानते भी नहीं थे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment