सीबीएसई के बोर्ड एग्जाम को खत्म होने में चंद दिन रह गए हैं। मैथ्स और साइंस समेत लगभग सारे पेपर अब तक लीकप्रूफ रहे। सीबीएसई के अधिकारी अब भी सतर्क हैं क्योंकि कुछ पेपर अभी रह गए हैं। उनमें किसी तरह की कोताही होने पर उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा। दअरसल 2018 में पेपर लीक को लेकर सीबीएसई बोर्ड परीक्षा विवादों में रही। उससे सबक लेते हुए सीबीएसई ने इस साल परीक्षा को लीकप्रूफ बनाने और धांधलियों पर लगाम के लिए कई उपाय किए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment