लिंक्डइन द्वारा किये गए एक सर्वे में 33 फीसदी भारतीयों को लगता है कि उनका करियर ट्रेडमिल की तरह है, जिस पर वे चल तो रहे हैं लेकिन कहीं पहुंच नहीं पा रहे जबकि 57 फीसदी को लगाता है कि उन्हें अपने करियर को और अधिक बेहतर बनाना है। इस सर्वे में पाया गया कि लोग करियर में एक बेहतर बदलाव तो चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग बदलाव को लेकर आशंकित भी हैं, जिसमें मनचाहा सैलरी पैकेज और पद शामिल है। इस सर्वे में 11 शहरों के 5000 से ज्यादा प्रोफेशनल्स ने भाग लिया है। आईटी इंडस्ट्री में काम कर रहे 87 फीसदी लोगों ने कहा कि उनकी स्किल के हिसाब से बदलाव आसान है लेकिन यह डर भी है कि कहीं उनकी क्रेडिबिलिटी इंडस्ट्री में खराब न हो जाए।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment