असम में लोकसभा चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए भाजपा के बड़े-बड़े नेता कमर कस रहे हैं. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र में सहयोगी एजीपी के लिए दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे और दूसरी जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र के तोक में पार्टी के उम्मीदवार तपन कुमार गोगोई के लिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी पार्टी के दो उम्मीदवारों के लिए शनिवार को प्रचार करने वाले हैं. मोदी शनिवार को पल्लब लोचन दास (तेजपुर) और रामेश्वर तेली (मोरन) के लिए रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के दो शीर्ष नेताओं के आगमन से राज्य की 14 लोकसभा सीटों के लिए गहन चुनाव प्रचार की शुरुआत होगी, जहां 11 चरणों में चुनाव होंगे - 11 अप्रैल, 18 और 23 अप्रैल। NEDA के संयोजक और राज्य के वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव महेंद्र सिंह, जो असम के पार्टी प्रभारी हैं, ने गोहपुर और मोरन में मोदी की दो रैलियों की तैयारियों का जायजा लिया।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment