देश में बेरोज़गारी की स्थिति का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि रेलवे के गैंगमैन, वेल्डर, हेल्पर्स, केबिनमैन, कीमैन और ट्रैकमैन जैसे पदों के लिये इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, कॉमर्स और साइंस की डिग्री लिये लोगों ने आवेदन किया है। रेलवे के 62,907 पदों पर आवेदन के लिये न्यूनतम योग्यता मैट्रिक पास होने और आईटीआई सर्टिफिकेट या फिर नैशनल अप्रेटिंसशिप सर्टिफिकेट की ही रखी गई है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इन पदों के लिए 1.9 करोड़ 10वीं पास युवाओं के साथ ही 48.48 लाख अंडर ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट युवाओं ने भी आवेदन किया है। रेलवे ने इनमें से करीब 75,500 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया है। रेलवे की ओर से बीते साल जारी विज्ञापन के मुताबिक नए एंप्लॉयीज को 18,000 रुपये प्रति माह सैलरी मिलेगी और अन्य अलाउंसेज दिए जाएंगे।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment