मध्य प्रदेश में असली मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है। कुछ ऐसे इलाके भी हैं जहां बीएसपी जैसे दलों का प्रभाव है, लेकिन वह बेहद सीमित है। लेकिन यहां दोनों दलों में बीवी और बेटे को टिकट दिलाने की कोशिश चल रही है। शिवराज आज अपनी पत्नी साधना सिंह के लिए टिकट को लेकर जद्दोजहद कर रहे हैं। साधना सिंह के नाम का खासा विरोध है। चर्चा है कि पार्टी की ओर से कहा जा रहा है कि अगर चौहान टिकट चाहें तो मिल सकता है, उनकी पत्नी को नहीं। वहीं कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे के भी चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी छिंदवाड़ा की सीट अपने बेटे नकुलनाथ को दिलाना चाहते हैं।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment