महीनों से पश्चिमी दिल्ली के सतगुरु राम सिंह के रोड पर सीवेज का बदबूदार पानी लीक होता रहता था। कई बार स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुहार लगाई, लेकिन कुछ नहीं बदला। रोबॉटिक्स इंजिनियर तरुण का यहां दफ्तर है, उन्होंने अनोखा विजुअल प्रोटेस्ट किया और पोस्टर लगवाए। पोस्टरों में लिखा- 'तुम मुझे वोट दो, मैं तुम्हें डेंगू, मलेरिया और कीचड़ दूंगा', और काम बन गया। अब इस इलाके में सीवर का रिसाव बंद हो चुका है और गन्दगी भी साफ़ हो गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment