हैदराबाद के जूबिली हिल्स में शहर का पहला ऐसा रेस्ट्रॉन्ट खोला गया है जहां वेटर खाना परोसते दिखाई देंगे। शहर के अलकजर मॉल में खुले इस रेस्तरां में इस तरह के इंतजाम के पीछे तीन दोस्तों का दिमाग है। प्रसिद्ध सेठिया, मणिकांत गौंड़ और मणिकांत यादव ने मिलकर इस आइडिया को मूर्त रूप दिया है। रेस्तरां में लगे हर रोबोट की कीमत तकरीबन 5 लाख रुपये बताई जाती है।
via WORLD NEWS
 
 
No comments:
Post a Comment