शादी के समारोह को यादगार बनाने के कई तरीके हैं, लेकिन तेलंगाना के इस शादी समारोह में पहुंचे मेहमानों ने ही इसे खास बना दिया। खाने में दिया गया चिकन, लेकिन मेहमानों को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने डिमांड रखी मटन की। जब लड़की वालों ने असमर्थता जताई तो गुस्सा तो आना ही था। फिर क्या था, टेबल पलटे गए, कुर्सियां हवा में उछाली गईं और कुछ लोगों को चोटें आईं। रणभूमि बन चुके समारोह स्थल पर पुलिस भी पहुंची। हालांकि इस पूरी घटना का एक फायदा यह हुआ कि यह शादी सिर्फ दोनों परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे शहर के लिए यादगार बन गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment