पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के चुरू में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। उत्साहित लोगों से PM मोदी ने कहा, 'आज आपका उत्साह समझ रहा हूं। यह ऐसा मौका है जब हम अपने देश के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें। मैं आज चुरू की धरती से आप लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं झुकने दूंगा। सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा। मैं देश नहीं रुकने दूंगा। मेरा वचन है, भारत मां को तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा। जाग रहा है देश मेरा, हर भारतवासी जीतेगा।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment