डाकघर के कर्मचारियों द्वारा एक अक्षर को समझने में हुई गलती से चंडीगढ़ से पंजाब की एक गांव के लिए बुक किया गया पार्सल चीन पहुंच गया।चंडीगढ़ की एक महिला ने फरीदकोट में अपनी मां के लिए ब्लड प्रेशर की दवाइयों को पार्सल किया।अड्रेस में फरीदकोट जिले की जायतो तहसील का चैना (Chaina) गांव का नाम दर्ज था, जिसे गलती से चीन (China) समझ लिया गया। हालांकि बीजिंग में पोस्टल अधिकारियों को गल्ती का अहसास हुआ और विलंब से ही सही, लेकिन पार्सल वापस सही पते पर पहुंचा दिया गया। ग्राहक की शिकायत पर उपभोक्ता फोरम ने पोस्ट ऑफिस को उनकी गलती के लिए पांच हजार रुपये हर्जाने के तौर पर पीड़ित महिला को देने का निर्देश दिया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment