सैमसंग ने अपनी नई M-Series के तहत Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारतीय बाजार में उतारा है। नए फोन से कंपनी मिलेनियल्स को टारगेट करेगी। Galaxy M10 की शुरुआती कीमत 7,990 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरियंट 8,990 रुपये का है। स्मार्टफोन की सेल 5 फरवरी से Amazon India और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर में शुरू होगी। इस बीच, हम आपके लिए लाए हैं Galaxy M10 की अनबॉक्सिंग, जिसमें हम बता रहे हैं कि सैमसंग Galaxy M10 में क्या है खास। via WORLD NEWS The Navbharattimes
No comments:
Post a Comment