मुंबई के नागपाड़ा में मिर्जा गालिब के नाम एक दीवार का उद्घाटन किया गया। इस दीवार पर गालिब की एक शानदार आकृति उकेरी गई है। इस आकृति को तुषार शिंदे और दामोदर अवारे नाम के दो मूर्तिकारों ने तैयार किया है। दीवार पर गालिब की यह आकृति तैयार करने में तीन महीने का समय लगा। दीवार पर लाल किले के आखिरी मुशायरे और 1857 के सैनिक विद्रोह को भी चित्रित किया गया है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment