मध्य प्रदेश के कान्हा नैशनल पार्क में वन्य जीवन का एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इस अभयारण्य में एक बाघ वयस्क बाघिन को ही मारकर खा गया। वन अधिकारियों ने भी इस घटना की पुष्टि की है। वह इसे जंगल में अधिकार की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। कान्हा के फील्ड डायरेक्टर के कृष्णमूर्ति ने बताया, 'जो जानवर मारा गया है वह एक बाघिन लग रही है, जबकि उसे मारकर खाने वाला जानवर बाघ है।' कान्हा नैशनल पार्क एक टाइगर रिजर्व क्षेत्र भी है इसलिए यहां बाघों की संख्या अधिक है। शनिवार को मुंडीदादर में एक पट्रोलिंग टीम को बाघिन का शव मिला, जो क्षत-विक्षत हालत में था और आधे अंग गायब थे। कृष्णमूर्ति कहते हैं, 'यह काफी अजीब मामला है। जिस क्षेत्र में अन्य शिकार के उचित अवसर मौजूद हैं, वहां एक बाघ द्वारा बाघिन को इस तरह मारकर खाने की घटना शायद ही कभी देखने को मिली हो।'
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment