अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मसले पर सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच सुनवाई करेगी। इस बेंच में भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के अलावा, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड, जस्टिस यूयू ललिति, जस्टिस बोबडे और जस्टिस एनवी रमन्ना होंगे। यह बेंच जमीन के मालिकाना हक को लेकर फैसला देगी। 2010 के इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अपने फैसले में पुरातात्विक साक्ष्यों पर विचार करते हुए संकेत दिया था कि यहां पर हिंदू मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी। इसके साथ ही कोर्ट ने विवादित जमीन को तीनों पक्षों रामलला, निर्मोही अखाड़ा और सुन्नी वक्फ बोर्ड में बांट दिया था। इस फैसले के खिलाफ करीब 14 याचिकाएं दायर की गई थीं और उन्हीं पर कोर्ट सुनवाई करेगा।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment