कुंभ मेला दुनिया का सबसे बडा धार्मिक आयोजन है। लाखों करोडों की संख्या मे श्रद्धालु यहाँ पहुँचते हैं, वहीं जन कल्याणकारी कार्यों में लगी स्वयं सेवी संस्थाऐं भी यहाँ अपने शिविर लगाती हैं। ऐसी ही एक स्वयं सेवी संस्था है नारायण सेवा संस्थान जो दिव्यांगों के पुनर्वास में लगी हुई है। संस्था, दिव्यांगों को चिकित्सा सुविधा देने के साथ साथ उन्हें कृत्रिम अंग भी प्रदान कराती है। नारायण सेवा संस्थान ने पहले की तरह ही इस बार भी कुंभ मेले में विशेष शिविर लगाया है। जहाँ बडी संख्या में दिव्यांग चिकित्सा हेतू पहुँच रहे हैं। तमाम तरह की चिकित्सीय सुविधाओं से लैस इस शिविर मे जरूरत के मुताबिक आप्रेशन की सुविधा भी है। संस्थान शल्य चिकित्सा के अलावा योग, ध्यान के द्वारा भी मरीजों का इलाज करता है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment