आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस प्लेसमेंट मेले में चार दिन में आईं 144 कंपनियों ने छात्रों को 678 नौकरियों के ऑफर दिए हैं। मंगलवार को यूएस की एक कंपनी ने संस्थान के तीन छात्रों को 1.52 करोड़ रुपये (214 हजार यूएस डॉलर) के तीन ऑफर दिए। इससे पहले यूएस की ही एक कंपनी ने एक छात्र को 1.06 करोड़ रुपये (149 हजार यूएस डॉलर) की नौकरी ऑफर की थी।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment