हाल ही पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल ने एक रिपोर्ट पेश की, जो बताती है कि दुनिया में गधों की तादाद के मामले में पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है। लाहौर में गधों की संख्या 41 हजार से ज्यादा हो चुकी है, इसलिए गधों को बीमारी से बचाने के लिए प्रशासन ने एक अस्पताल खोल दिया है, जहां गधों का निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस विडियो को मशहूर पाकिस्तािनी पत्रकार हामिद मीर ने ट्विटर पर 19 दिसंबर के दिन शेयर किया ट्वीट में लिखा, ‘गधों के व्यापार के मामले में लाहौर फलफूल रहा है। करीब 35 से 55 हजार रुपये में आने वाला यह जानवर एक दिन में हजार रुपये तक कमाकर देता है। वर्ष 2015-16 के दौरान पाक में गधों की संख्या 51 लाख थी 2016-17 में यह संख्या बढ़कर 52 लाख हुई और 2017-18 में इनकी संख्या 53 लाख तक पहुंच गई है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment