भारतीय रेलवे की सबसे तेज रफ्तार 'ट्रेन 18' पर गुरुवार को दिल्ली से आगरा के बीच परीक्षण के दौरान पत्थर फेंके गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 29 दिसंबर को 'ट्रेन 18' को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम है। ट्रेन के अत्याधुनिक डिब्बे बनाने वाली 'इंटीग्रल कोच फैक्ट्री' (आईसीएफ) के महाप्रबंधक सुधांशु मनु ने ट्वीट किया, 'इस बार दिल्ली से आगरा के बीच 'ट्रेन 18' 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, आईसीएफ के मुख्य डिजाइन इंजिनियर श्रीनिवास कैब (चालक डिब्बा) में सवार थे, उन्होंने 181 किलोमीटर प्रति घंटे की रेकार्ड रफ्तार दर्ज की, कुछ अराजक तत्वों ने एक पत्थर फेंका जिससे शीशा टूट गया, आशा है कि हम उसे (पत्थर फेंकने वाले को) पकड़ लेंगे।' अधिकारियों ने कहा कि इस घटना की जांच चल रही है।
via WORLD NEWS
No comments:
Post a Comment